।। उपनिषदामृतम् ।।


ईशावास्यमिदं सर्वँ यत्किञ्च जगत्यां जगत्।
तेन त्यक्तेन भुञ्जीथा मा गृधः कस्यस्विद्धनम्॥ 
( ईशावास्‍योपनिषद् -1 ) 

टिप्पणियाँ

  1. अर्थात् -"इस दृष्टिगत संसार मेँ सभी कुछ ईश्वर का है। प्रत्येक वस्तु का त्यागपूर्वक भोग करना चाहिए। किसी के धन का लोभ नहीँ करना चाहिए।"

    जवाब देंहटाएं
  2. यह ईशावास्‍योपनिषद् का प्रथम मन्‍त्र है ।
    ईशावास्‍योपनिषद् सभी उपनिषदों में प्रधान माना जाता है ।
    यह शुक्‍ल यजुर्वेद की काण्‍व शाखा का 40 वाँ अध्‍याय है ।

    इस उपनिषद् में कुल 18 मन्‍त्र मात्र हैं किन्‍तु इन 18हों श्‍लोकों का महत्‍व श्रीमद्भगवद्गीता के 18 अध्‍यायों जितना माना जाता है ।

    संजीव जी
    उपनिषदों का पावन प्रारम्‍भ करने हेतु धन्‍यवाद ।।

    जवाब देंहटाएं
  3. --समस्त कर्म, धर्म व व्यवहारिक क्रियात्मकता का सर्वश्रेष्ठ वक्तव्य एवं भारतीय सनातन संस्क्रिति का विश्वमानव जाति को मूल संदेश है...
    --इस संसार में जो कुछ भी द्रश्य व अद्र्श्य जगत है, वस्तु, विचार आदि सब कुछ--वह ईश्वर की माया से आच्छादित है( ईश्वर के वश में)--इसे त्याग-भाव से भोगना चाहिये, किसी के भी धन(स्वत्व व भौतिक धन-मनसा वाचा कर्मणा) का लालच-अपहरण नहीं करना चाहिये...

    जवाब देंहटाएं
  4. मेरे ब्लाग पर आने के लिए धन्यवाद ! क्षमा करें मैं संस्कृत में लिखने में पारंगत नहीं ! कभी संभव हुआ तो अवश्य कोशिश करुंगा ! परंतु आप का प्रयास उल्लेखनीय है !

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरे ब्लाग पर आने के लिए धन्यवाद ! क्षमा करें मैं संस्कृत में लिखने में पारंगत नहीं ! कभी संभव हुआ तो अवश्य कोशिश करुंगा ! परंतु आप का प्रयास उल्लेखनीय है !

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें