संस्‍कृत‍् निबन्‍ध लेखन प्रतियोगिता आवेदनपत्रम्

-->           प्रिय मित्रों
जैसा कि आप लोग जानते हैं, संस्‍कृतजगत् के द्वारा आये ही दिन कुछ न कुछ संस्‍कृतसेवा के कार्यक्रम किये ही जाते रहते हैं, इसी कडी में संस्‍कृतजगत् अब सभी संस्‍कृतप्रेमियों के लिये 5000 रू. जीतने का शानदार अवसर लाया है ।  शर्त बस इतनी है कि आपको पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा संस्‍कृत निबन्‍ध लेखन प्रतियोगिता के लिये और फिर एक सुन्‍दर सा लेख संस्‍कृतभाषा में लिख कर हमें भेज देना होगा ।  रजिस्‍ट्रेशन का शुल्‍क भी मात्र 50 रूपये रखा गया है जो किसी के लिये भी सरलता से देय होगा ।
इस प्रतियोगिता की अन्‍य आवश्‍यक शर्ते निम्‍नलिखित हैं ।
संस्‍कृतजगत् संस्‍कृतनिबन्‍धलेखन प्रतियोगिता -
  • प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकते हैं, वो किसी भी उम्र के हों ।
  • बिना वजह की भीड को हटाने के लिये प्रतियोगिता का शुल्‍क 50 रूपये रखा गया है, इससे प्रतियोगिता में केवल संस्‍कृत के जानकार ही भाग ग्रहण करेंगे, अन्‍य नहीं ।
  • निबन्‍ध की भाषा यथाशक्‍य शुद्ध और सरल होनी चाहिये ।
  • प्रदत्‍तविषयों में किसी एक विषय को लेकर ही उसपर अच्‍छा सा निबन्‍ध लिखें, निबन्‍ध का विषय स्‍वयं भी चुना जा सकता है ।
  • प्रतियोगिता में भाग ग्रहण करने वाले सभी मित्रों के लिये संस्‍कृतजगत् की ओर से ईप्रमाणपत्र की व्‍यवस्‍था भी होगी । 
  • विजित लेख व अन्‍य चुने हुए लेख संस्‍कृतजगत् ईपत्रिका के अग्रिम संस्‍करणों में प्रकाशित किये जाएँगे । 
  • विजेताओं के लिये तीन स्‍थान का निर्धारण किया गया है ।
  • प्रथम स्‍थान के लिये 5000 रूपये, द्वितीय स्‍थान के लिये 3000 रूपये तथा तृतीय स्‍थान के लिये 1000 रूपये पुरस्‍कार राशि रखी गई है ।  यह राशि ईप्रमाणपत्र के साथ ही प्रदान की जाएगी । 
  • लेखों का शुद्धिपरीक्षण संस्‍कृतजगत् के उच्‍चपदासीन ज्‍येष्‍ठ वैयाकरण करेंगे ।  उन्‍ही का निर्णय सर्वमान्‍य होगा । 
  • विजेता बन्‍धु माननीय श्री विवेकानन्‍द जी तथा श्री प्रमोद जी के हाँथों से ईनाम की राशि प्राप्‍त करेंगे ।
  • अच्‍छे व शुद्ध लेखों की अधिकता होने पर ईनाम की घोषणा सर्वश्रेष्‍ठ 10 लेखों में लकी ड्रा माध्‍यम से किया जाएगा ।
  • पूरे प्रकरण में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिये प्रतियोगिता की सारी जानकारी संस्‍कृतजगत् की आधिकारिक बेबसाइट संस्‍कृतजगत्.काम तथा आधिकारिक ब्‍लाग संस्‍कृतजगत्.को.इन पर प्रकाशित की जाती रहेंगी । 
  • प्रतियोगिता के लिये आवेदनपत्र आनलाइन व आफलाइन दोनों माध्‍यमों से भरे जाएँगे व आवेदन शुल्‍क अपनी निकट की भारतीय स्‍टेट बैंक की शाखा में नेफ्ट के माध्‍यम से भेजी जा सकेगी ।  शुल्‍क भुगतान के लिये आप अपने क्षेत्र के संस्‍कृतजगत् कार्यकर्ता या अधिकारी से भी सम्‍पर्क कर सकते हैं ।
  • आवेदक बैंक ड्राफ्ट तथा चेक भी बनवा कर भेज सकते हैं ।  बैंक ड्राफ्ट तथा चेक की राशि 75 रूपये है ।
  • विदेश से आवेदन कर रहे आवेदकों के लिये राशि 2 डालर होगा ।
  • आफलाइन आवेदन के लिये नीचे दी गई श्रृंखला पर क्लिक करके फार्म डाउनलोड करें ।  फार्म भरकर उसका प्रिंट निकालें तथा शुल्‍क भुगतान की रसीद/चेक/ड्राफ्ट संलग्‍न करके निम्‍न पते पर भेजें ।
  • आवेदनपत्र प्रिन्‍ट करने के बाद हाँथ से भी भरकर उक्‍त संलग्‍नकों के साथ निम्‍न पते पर भेज सकते हैं ।
संस्‍कृतजगत् श्री अनिरुद्धमुनि पाण्‍डेय
ईशापुर, महबूबगंज, फैजाबाद
पिन संख्‍या - 224234
  • यदि आवेदनकर्ता नजदीकी बैंके में शुल्‍क भुगतान करना चाहता है तो उसके लिये आवश्‍यक जानकारी यहाँ दी जा रही है ।

खाता संख्‍या  (Account no.)–
 30182516932
खाताधारक नाम (Account holder Name) – विवेकानन्‍द पाण्‍डेय (Vivekanand Pandey)
वित्‍तकोष नाम (Bank Name) – भारतीय स्‍टेट बैंक (State Bank of India)
शाखा (Branch) - नगहरा, अम्‍बेडकरनगर (Nagahra, Ambedakar Nagar)
आई एफ एस सी कोड (IFSC Code) - SBIN0009854
माइकर कोड (MICR Code) - 224002005

          उक्‍त खाता संख्‍या में नेफ्ट माध्‍यम से ही पैसे भेजें ।  यदि शुल्‍क फार्म भर कर जमा करना चाहते हैं तो कृपया 25 रूपये अतिरिक्‍त इन्‍टरसिटी चार्ज भी  डालें ।  पैसे जमा करने के बाद दी गई रसीद को ईमेल  (pramukh@sanskritjagat.com)के माध्‍यम से अथवा हमारे कार्यालय के पते पर भेजें ।
आनलाइन आवेदन नीचे दिया गया है ।  यहाँ से आवेदन करें ।
  -->

टिप्पणियाँ