Ticker

6/recent/ticker-posts

बाघ की खाल ओढकर खेत चरने वाले गधे की कहानी ।

व्याघ्रचर्मावृतगर्दभकथा ।

हस्तिनापुर में विलास नाम का एक धोबी रहता था । उसका गधा बहुत बोझ ढोने से दुर्बल होकर मरणासन्न हो गया था । तब उस धोबी ने उसे चीते की खाल ओढा कर‚ जंगल के समीप अन्न के किसी खेत में छोड़ दिया ।


बाघ की खाल धारण करने के कारण खेत के मालिक उसे बाघ ही समझने लगे और भय के कारण खेत छोड़कर भाग गये ।

इस तरह वह गधा नित्य ही निर्द्वन्द्व होकर लोगों के खेत चरने लगा । उसके दिन मजे से बीतने लगे ।

उधर खेत के मालिक अपने खेतों से बाघ (खाल ओढे हुए गधे) को भगाने का उपाय सोचने लगे ।

कुछ समय के बाद एक दिन एक खेत का रखवाला धूसर रंग का कंबल ओढकर‚ धनुष-बाण हाथ में लेकर‚ बाण चढाकर‚ उस बाघ को भगाने के लिये छुप-छुपाकर खेत के एक कोने में बैठ गया ।

खेत में इच्छापूर्वक अन्न खाने से बलवान और पुष्ट शरीर वाला वह गधा‚ 'यह भी कोई गधा ही है' ऐसा समझकर रेंकते हुए उसकी ओर दौड़ा ।

बाघ की काया से गधे के रेंकने की आवाज सुनकर खेत का मालिक जान गया कि यह गधा ही है । गधे को पहचान जाने के कारण उसका भय समाप्त हो गया और उसने समीप आते हुए गधे को अपने पैने बाणों से सहजता से मारकर गिरा दिया ।

इस तरह से बहुत समय से खेतों में निःशंक चरता मन्दबुद्धि गधा केवल अपने बोलने मात्र से ही मृत्यु को प्राप्त हो गया ।

हितोपदेश


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ