तादर्थ्‍ये चतुर्थी ..... चतुर्थी विभक्ति: ।



सूत्रम् - तादर्थ्‍ये चतुर्थी वाच्‍या (वार्तिकम्)

प्रयोजनवशात् यदि किमपि कार्य क्रियते चेत् तस्मिन् प्रयोजने चतुर्थी विभक्ति: स्‍यात् ।

हिन्‍दी - यदि किसी प्रयोजन से कोई कार्य किया जाए तो उस प्रयोजन में चतुर्थी विभक्ति होती है । 

उदाहरणम् -  
मुक्‍तये हरिं भजति । 
मुक्ति के लिये हरि को भजता है । 
धनाय प्रयतते ।
धन के लिये प्रयत्‍न करता है । 
मोदकाय रोदिति ।
लड्डू के लिये रोता है । 

आदि 


इति

टिप्पणियाँ