श्रीअयोध्‍यादर्शनम् - प्रसिद्धस्‍थाननामानि ।।



बान्‍धव:
अयोध्‍याधामदर्शनाय ये केSपि आगच्‍छन्ति तेषां म‍नसि प्राय: एकैव प्रश्‍न: भवति यत् कुत्र अटनीयम्, कुत्र गन्‍तव्‍यं वा इति । यदि कश्चित् अयोध्‍यां प्रति सम्‍पूर्णमटितुमिच्‍छति चेत् ज्ञायते एव न यत् कुत्र-कुत्र गमनीयम् । तदैव सम्‍प्रति अन्‍वेषणं कृत्‍वा अत्र 150 प्रसिद्धस्‍थानानानां नामानि प्रकाश्‍यते । एतेषां नामानि अकारादिक्रमेण अस्ति ।

हिन्‍दी -
मित्रों
अयोध्‍यादर्शन के लिये आया हुआ या आनेवाला व्‍यक्ति प्राय: इस विषय में शंकित रहता है कि क्‍या देखें, कहाँ जाएं । यदि सम्‍पूर्ण अयोध्‍यादर्शन के लिये कोई जाना चाहे तो इस विषय में निश्चित् ही अनिश्‍चय की अवस्‍था हो जाती है । अधिक स्‍थानों के बारे में न जानने के कारण प्राय: लोग कुछ स्‍थानों के दर्शन कर ही लौट जाते हैं । इसी विषय को ध्‍यान देते हुए यहाँ 150 प्रसिद्ध स्‍थानों की सूची प्रकाशित की जा रही है जहाँ आप दर्शन करने जा सकते हैं ।
यह सूची अकारादिक्रम में है ।


1. श्री अखिलेश्वर दास मंदिर
2. श्री अग्रहरि मंदिर
3. श्री अशर्फी भवन
4. श्री आचारीबाबासगरा मंदिर
5. श्री ऋषभदेव राजघाट उद्यान
6. श्री कंचनभवन
7. श्री कनकभवन
8. श्री कनकभवनेश्वर नाथ मंदिर
9. श्री करुणानिधान भवन
10. श्री कल्कि मन्दिर
11. श्री कारसेवकपुरम मंदिर
12. श्री कालेराम मंदिर
13. श्री कुर्मी मंदिर
14. श्री कोपभवन
15. श्री खजुहाकुण्‍ड
16. श्री खटिकमंदिर
17. श्री खीरेश्‍वरनाथ मंदिर
18. श्री गायत्रीमाता मंदिर
19. श्री गीता मन्दिर
20. श्री गुजराती मंदिर
21. श्री गुरुद्वारा मंदिर
22. श्री गुरुनानक कुण्‍ड
23. श्री गोपाल मंदिर
24. श्री गोलाघाट मंदिर
25. श्री चतुर्भुजी मंदिर
26. श्री चन्द्रहरि मंदिर
27. श्री चमार मंदिर
28. श्री चित्रकूट मंदिर
29. श्री छोटी छावनी मंदिर
30. श्री छोटी देवकाली
31. श्री जनवल मंदिर
32. श्री जानकी महल
33. श्री जानकीघाट
34. श्री जाम्बवन्‍त किला
35. श्री झुनकीकिला मंदिर
36. श्री झुनकीघाट
37. श्री ठाकुररंगनाथ मंदिर
38. श्री तपस्वी जी छावनी मंदिर
39. श्री तुलसी उद्यान
40. श्री तुलसी चौरा
41. श्री तुलसीबाड़ी मंदिर
42. श्री तोताद्रिमठ
43. श्री त्यागीमहाविरक्त आश्रम
44. श्री त्रेता के ठाकुर मंदिर
45. श्री दन्तधावन कुण्ड्
46. श्री दशरथ महल
47. श्री दिगम्बर जैन मंदिर
48. श्री दिव्यकला कुंज
49. श्री नयाघाट
50. श्री नागनाथ मंदिर
51. श्री नागेश्वर नाथ मंदिर
52. श्री नित्‍यलीलादर्शन मन्दिर
53. श्री निर्मोही अखाडा
54. श्री निर्वाणी अखाडा
55. श्री नेपाली मंदिर
56. श्री पंचतेरहभाई त्यागी मंदिर
57. श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर
58. श्री पंचमुखेश्वरनाथ मंदिर
59. श्री पंचायती मंदिर
60. श्री पल्टूदास जी अखाडा
61. श्री पांचाली मंदिर
62. श्री पागलदास जी मंदिर
63. श्री प्रमोदलता कुंज
64. श्री प्रमोदवन मंदिर
65. श्री प्रागदास मंदिर
66. श्री फलाहारी मंदिर
67. श्री बडी देवकाली
68. श्री बड़े हनुमान जी
69. श्री बनादास मंदिर
70. श्री बबियारी मंदिर
71. श्री बरईमन्दिर
72. श्री बलरामदास मंदिर
73. श्री बाल्मीकि भवन
74. श्री बिरला मंदिर
75. श्री बिहउती भवन
76. श्री बुभुक्षु मन्दिर
77. श्री बेतिया मंदिर
78. श्री बौड़ी मंदिर
79. श्री भरतकुण्ड
80. श्री भरतहनुमानमिलाप मंदिर
81. श्री भैरवनाथ मंदिर
82. श्री मणिपर्वत
83. श्री मणिमंदिर
84. श्री मणिराम छावनी
85. श्री महाविष्णु मंदिर
86. श्री महावीरस्वामी मंदिर
87. श्री माझी मंदिर
88. श्री मातृगयण मंदिर
89. श्री मुनिमन कुण्ड
90. श्री युगलबिहारी साकेतधाम मंदिर
91. श्री रविदास मंदिर
92. श्री रसिकप्रिया कुंज
93. श्री रस्मोद कुंज
94. श्री राघवविजय मंदिर
95. श्री राजसदन
96. श्री रानोपाली मंदिर
97. श्री रामकी पैडी
98. श्री रामकुंज
99. श्री रामकोट
100. श्री रामजन्मभूमि मंदिर
101. श्री रामजानकी मंदिर
102. श्री रामप्रिय मंदिर
103. श्री रामबल्लभा कुंज
104. श्री राममंगलदास मंदिर
105. श्री रामरगड़े बाबामंदिर
106. श्री रामशोध संस्था़न (तुलसी स्मारक भवन)
107. श्री रामसेवकपुरम मंदिर
108. श्री रामहर्षण कुंज
109. श्री रासविहारीलाल मंदिर
110. श्री रूप कला कुंज
111. श्री लक्ष्मण किला
112. श्री लक्ष्मण घाट
113. श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर
114. श्री लवकुशमंदिर
115. श्री लालसाहब मन्दिर
116. श्री वशिष्ठ कुण्ड
117. श्री वशिष्ठ भवन
118. श्री वाल्मीकिनारायण भवन
119. श्री विजयराघव मंदिर
120. श्री विजयराम भक्‍तमाल मंदिर
121. श्री विद्याकुण्‍ड मंदिर
122. श्री विभीषणकुण्ड
123. श्री विश्वकर्मा मंदिर
124. श्री वेद मंदिर
125. श्री वेदान्ती मंदिर
126. श्री वैष्णव मंदिर
127. श्री शंकराचार्य मठ
128. श्री शीशमहल मंदिर
129. श्री शेषावतार मंदिर
130. श्री श्रावण कुंज
131. श्री श्वेताम्बर मंदिर
132. श्री सरयू मंदिर
133. श्री सरयू मइया
134. श्री साकेत मंदिर
135. श्री सिद्धेश्‍वरनाथ मंदिर
136. श्री सियाजी मंदिर
137. श्री सीता रसोई
138. श्री सीताराम छावनी
139. श्री सीताराम प्रेमिक कुंज
140. श्री सीताराम भक्तमाल मंदिर
141. श्री सीतारामदास ओंकारनाथ आश्रम
142. श्री सीतारामनाम मन्दिर
143. श्री सुग्रीवकिला मंदिर
144. श्री सूरकुण्‍ड मंदिर
145. श्री स्वर्गद्वार मंदिर
146. श्री स्वामीनारायण मंदिर
147. श्री हनुमत् वाटिका
148. श्री हनुमत् सदन
149. श्री हनुमान गढी
150. श्री हनुमान बाग 

नेति नेति
(अत्रैव इति नास्ति, प्रायेण सहस्राधिकस्‍थानानि दर्शनीयानि सन्ति । सर्वेषां नामानि कदाचित् एव प्रकाशने सम्‍भाव्‍यते । अग्रे प्रयत्‍न: करिष्‍यते)

जय श्री राम

 इति

टिप्पणियाँ