स् तथा तवर्गस्य (त, थ, द, ध, न) पुरत: श् तथा चवर्गस्य (च, छ, ज, झ, ञ) वर्णा: भवन्तु चेत् 'स्'कारं, 'त'वर्गं च परिवर्त्य 'श्'कार: तथा 'च्'वर्ग: भवति । एतत् परिवर्तनं यथासंख्यमनुदेश: समानाम् सूत्रेण यथासंख्य भविष्यति ।
इत्युक्ते परिवर्तनं अर्धोक्तविधिना भविष्यति ।।
'स्' > 'श्',
'त' > 'च',
'थ' > 'छ',
'द' > 'ज',
'ध' > 'झ',
'न' > 'ञ'
हिन्दी -
सकार तथा तवर्ग से परे शकार तथा चवर्ग होने पर सकार तथा तवर्ग का परिवर्तन होकर शकार तथा चवर्ग हो जाएगा । आदेश यथासंख्य होंगे अर्थात् स की जगह श, त की जगह च, थ की जगह छ, द की जगह ज, ध की जगह झ तथा न की जगह ञ आदेश होगा ।
इति
1 टिप्पणियाँ
बहुसम्यक
जवाब देंहटाएं