सियारों की भावना जानकर एक बूढे सियार ने संकल्प लिया कि मैं अपनी बुद्धि के प्रभाव से इस हाथी को मारूँगा । इसके बाद वह धूर्त सियार कर्पूरतिलक हाथी के पास जाकर साष्टांग प्रणाम करके बोला - महाराज ǃ कृपा करके मेरी ओर देखिये और मेरी बातें सुनिये ।
हाथी बोला - तुम कौन हो ॽ कहाँ से आये हो ॽ
तब सियार बोला - मैं सियार हूँ‚ और सब जंगली पशुओं ने मिलकर मुझे आपके पास भेजा है । क्योंकि बिना राजा के रहना ठीक नहीं है अतः उन लोगों ने इस वन के राज्य में राजा बनाने के लिये समस्त राजगुणों से युक्त आपको ही निश्चित किया है ।
कहा भी गया है - जो कुलीन‚ अभिजात‚ आचार विचार में शुद्ध‚ प्रतापी‚ धार्मिक तथा नीतिकुशल हो वही संसार में राजा होने योग्य है ।
यः कुलाभिजनाचारैरतिशुद्धः प्रतापवान् ।
धार्मिको नीतिकुशलः स स्वामी युज्यते भुवि ।।
अतः आप शीघ्र ही चलिये‚ जिससे राज्याभिषेक का मुहूर्त न टल जाए । ऐसा कह कर वह सियार उठ कर आगे-आगे चल पड़ा । वह कर्पूरतिलक हाथी भी राज्य के लोभ में पड़कर उस सियार के पीछे-पीछे दौड़ता हुआ जाने लगा और एक बड़े से दलदल में फँस गया ।
दलदल में फँसा हुआ हाथी सियार से बोला - भाई सियार ǃ अब मैं क्या करूँ ॽ मैं तो कीचड़ में फँस गया हूँ और मर रहा हूँ‚ पीछे घूमकर मेरी ओर देखो ।
सियार हँस कर बोला - हे देव ǃ आप मेरी इस छोटी सी पूँछ के अग्रभाग को ही पकड़ कर निकल आइये । अरे ǃ मेरे जैसे क्षुद्र के कहने का आपने विश्वास किया इस लिये अब इस अनन्त दुःख को भोगिये ।
किसी ने सही ही कहा है - जब कुसंग से रहित होओगे तभी संसार में सुखपूर्वक रहोगे और जियोगे । और यदि दुर्जनों के संग में फँसोगे तो जरूर ही गिर जाओगे ।
यदाSSसत्संगरहितो भविष्यसि‚ भविष्यसि ।
तदाSSसज्जनगोष्ठीषु पतिष्यसि‚ पतिष्यसि ।।
इसके बाद भीषण कीचड़ में फँसा हुआ हाथी वहीं मर गया और उसे सियारों ने खा डाला ।
हितोपदेश
0 टिप्पणियाँ